----------------------
अनिल उपाध्याय
 खातेगांव/कन्नौद
देवास जिले के कन्नौद उपजेल में कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे की वजह से बंद कर दी गई है. इस दौरान उन्हें परिजनों से मोबाइल फोन पर बात करने की सुविधा प्रदान की गई है.

देवास जिले मे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर से जेल प्रशासन ने कैदियों की परिजनों से मुलाकात बन्द कर दी है. कन्नौद स्थित उपजेल में भी कैदियों से उनके परिजनों को मिलने नहीं दिया जा रहा है, इस दौरान उन्हें फोन पर बात करने की सुविधा दी गई है.
जेलर गिरिजा शंकर दुबे ने बताया कि, कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जेल प्रशासन ने कैदियों की उनके परिजनों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगाया है. लॉकडाउन के दौरान कैदियों के परिजन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बात कर सकते हैं उन्होंने बताया कि, 3 मई तक यही व्यवस्था रहेगी. यदि लॉकडाउन बढ़ता है, तो ये व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी.
फिलहाल, उपजेल में 109 कैदी हैं और 26 कैदियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है. उपजेल में सभी कैदी स्वास्थ्य हैं और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिदिन जेल को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही हर घंटे कैदियों के साबुन से हाथ धुलवाए जा रहे हैं और सैनिटाइजर का उपयोग करने की बात कही जा रही है. सभी कैदियों को मास्क भी वितरित किए गए हैं.