--------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
कोरोना महामारी बचाव और रोकथाम तथा इसके प्रबंधन में लगी टीम को संक्रमण से बचाव हेतु टीआर आई एफ( ट्रांसफर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन) संस्थान द्वारा प्रोटेक्शन गियर्स उपलब्ध कराये । किट में 10 नग पर्सनल प्रोटेक्शन किट (PPE kit),25 नग N-95 मास्क, 200 थ्री लेयर मेडिकल मास्क थे। यह विकास खंड खातेगांव में डाक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों के बचाव हेतु समुदाय केन्द्र में स्वास्थ्य टीम के लिए प्रदान किए। एस डी एम संतोष तिवारी के मार्गदर्शन में यह किट निशुल्क प्रदान की गयी। डां.श्रीमती चंदा बघेल, जी.एस बघेल,चंदप्रकाश बघेल टी.आर. आई. से राजेश सिंह, योगेश मालवीया ने कर्मचारियों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई। खंड चिकित्सा अधिकारी डां बघेल का कहना है कि सामाजिक कार्यकर्ता आशाएं और स्वास्थ्य विभाग का अमला भी गांव स्तर पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कार्यरत है। सामाजिक कार्यो से जुड़े साथियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने में समुदायिक अस्तपताल को किट उपलब्ध कराने में सहयोग करना चाहिए।