----------------------------------------
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
कन्नौद :देवास
अनुसूचित जाति वर्गों की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिनांक 16 अप्रैल 2020 को श्रीमान एसडीएम महोदय कन्नौद को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम एक पत्र, मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति कल्याण संगठन ने लिखकर अवगत कराया की मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति बाहुल्य राज्य है जिसमें अधिकांश मजदूर वर्ग जो रोज कमाते एवं खाते हैं अधिकांश लोग शहरों में मजदूरी करने आते हैं वर्तमान परिदृश्य में माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा लॉक डाउन की समय अवधि का विस्तार 3 मई 2020 कर दिया है इस स्थिति को देखते हुए संगठन द्वारा मांग की जाती है की अनुसूचित जाति वर्ग को ₹25000 प्रति परिवार दिया जावे एवं परिवार का बिजली बिल माफ करें तथा परिवार द्वारा किसी भी प्रकार का लोन लिया हो तो 3 माह की किस्त माफ करें एवं उक्त अवधि का ब्याज भी ना ले, विद्यार्थियों का समस्त शुल्क अति शीघ्र माफ किया जावे! किसी भी परिवार से कमरा का किराया ना लिया जाए ऐसा मकान मालिक को आदेशित करें एवं कोई परिवार अन्य शहर में फसा हो तो उसे उसके गृह निवास पर अति शीघ्र पहुंचाएं ! इन समस्त प्रकार की मांगों का निराकरण करने के लिए संगठन द्वारा मांग की गई! प्रदेश संरक्षक डॉ जगदीश सूर्यवंशी, प्रदेश अध्यक्ष शांताराम बोहरे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजय पवार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुदयाल कौशिक, प्रदेश संयोजक पीसी चौधरी, प्रदेश सलाहकार सुमित पलासिया, प्रदेश महासचिव रामहेत सूर्यवंशी, प्रदेश सचिव रामेश्वर खेड़े, डॉ जीपी कटारिया, प्रदेश सह सचिव जयनारायण पेठारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप बोहरे, प्रदेश प्रवक्ता हरिप्रसाद राठौर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहनलाल भास्कर, इंदौर संभागीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गुजराती, होशंगाबाद संभागीय अध्यक्ष रामधन शिंदे, उज्जैन संभागीय उपाध्यक्ष हरिराम मंडलोई, महासचिव मांगीलाल सोनेर, सचिव हरि सिंह सिसोदिया, देवास जिला अध्यक्ष सहज सरकार, जिला संयोजक राजेंद्र खत्री, जिला उपाध्यक्ष हरिप्रसाद हरियाले, महासचिव कैलाश बारवाल, सीहोर जिला अध्यक्ष नरेंद्र खगराले, जिला संयोजक राजेंद्र कुमार मालवीय, उपाध्यक्ष बलराम धोशिया, खंडवा जिला अध्यक्ष महेश पवार, इंदौर जिला अध्यक्ष उमेश कुमार मंसौरे, आष्टा तहसील अध्यक्ष शंकरलाल बड़ोदिया, नसरुल्लागंज तहसील अध्यक्ष धर्म सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष विजय कलमोर, कन्नौद ब्लाक अध्यक्ष शांतनु बौद्ध, तहसील अध्यक्ष मांगीलाल सिरसौद, सतवास तहसील अध्यक्ष देवीसिंह सिंह गुनावत, खातेगांव तहसील अध्यक्ष गणेश शिवरा, तहसील संयोजक अनिल सांवले, नगर अध्यक्ष शैलेंद्र सारवान, अमृत मेहंदीया, मैकमिलन पवार जगदीश पिपलोदिया आदि !
0 टिप्पणियाँ