(Samachar live news)
संवाददाता संजय नामदेव
खिरकिया। नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ गलत व्यवहार करना नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी देना महंगा पड़ गया। थाना छीपाबड़ के अंतर्गत ग्राम धनवाड़ा निवासी एक किशोरी से गलत व्यवहार करने पर किशोरी ने छीपाबड़ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई फरियादी किशोरी ने बताया कि आरोपी दर्शन पिता रामदीन पवार उम्र 18 वर्ष द्वारा मुझे पैसे बिस्कुट की लालच देकर मेरे साथ गलत व्यवहार किया जोकि मेरे रिश्ते में मेरा चचेरा भाई लगता है मेरे द्वारा मेरे परिजन को नहीं बताने पर मुझे जान से मारने की धमकी देता था किशोरी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने आरोपी दर्शन पिता रामदीन पर अपराध क्रमांक 146/30 धारा 376(2)(n)376 एबी 377.506 आईपीसी एवं 51/6 पक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
0 टिप्पणियाँ