खातेगांव की बहू कन्नोद में पदस्थ महिला बाल विकास सुपरवाइजर के इन्दौर निवासी भाई की रिपौट पॉजिटिव,
खातेगांव मे नर्मदा कालोनी
स्थित परिजनो को किया होम आइसोलेशन,
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
मंदसौर जिले से गत 1 वर्ष पूर्व स्थांतरित होकर कन्नोद महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ हुई सुपरवाइजर प्रतिभा मालवीय के भाई प्रवीण मालवीय जो कि इंदौर मे आयुवैदिक चिकित्सक हे, उन्हे सर्दी खासी बुखार होने पर 17 अप्रैल को जांच हेतु उनका सेम्पल इन्दौर स्थित एक अस्पताल मे लिया गया था! जिसकी जांच रिपौट 27 अप्रेल को पांजिटीव आई,जब की प्रतिभा के पति निलेश मालवीय इन्दौर मे भंवरकुआ मे रहते हे !जो वन विभाग मे पदस्थ होना बताये गये हे!सुपरवाइजर प्रतिभा मालवीय की सुसराल खातेगांव नर्मदा कॉलोनी मे हे,सुञो का कहना हे की प्रतिभा उनके पति निलेश के साथ सुसराल खातेगांव भी पहुची थी ,जहा उन्हे अपने भाई प्रवीण के पाजिटिव होने की जानकारी मिलते ही वह पति के साथ मंगलवार सुवह वापस इन्दौर लौट गई ,उधर प्रशासन को जेसे ही इस बात की जानकारी लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्मदा कालोनी स्थित मंकान पर पहुचकर सभी की जांच कर परिवार के सभी 11सदस्यो को
होम आइसोलेशन किया हे!
नगर मे इस बात की खबर फेलते ही लोगो मे कोरोना की दहशत देखी गई!
0 टिप्पणियाँ