-------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
खातेगांव जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ टीना पंवार ने बताया कि   
कोराना संक्रामक वायरस से निपटने के लिए दानदाताओं द्वारा आगे आकर प्रशासन को लगातार सहयोग दिया जा रहा है ! उसी कड़ी में आगे आकर TATA trust के द्वारा TRIF NGO के सहयोग से खातेगांव प्रशासन को 2200 सर्जिकल मास्क एवम् 450 सेनेटाइजर प्राप्त हुए।जो वोलेंटियर्स,पुलिस विभाग,नगर सैनिक आदि को दिए गए एवम् दिन रात ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को दिए जाएंगे।खातेगांव प्रशासन tata trust का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हे! उल्लेखनीय है की ।tata देश की एक महान हस्ती है। एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार श्रीमती राधा मंहत, सीईओ टीना पवार ने हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है