------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
कोरोना महामारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरुक कर लाकडाउन का प्रतिशत पालन कराया जा रहा है
यह बात जनपद पंचायत खातेगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ceo टीना पवार ने कही आपने कहा कि 72  ग्राम पंचायत के 200 से अधिक ग्रामो में लाक डाउन के साथ ग्रामीणों ने
गांव में प्रवेश करने वाली सीमाओ को सील कर पहरेदारी बड़ा दी है स्थिति यह है कि बाहरी किसी भी व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है गांव के पहुंच मार्गों को पूरी तरह से सील कर मार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर जमा दिये है गांव में प्रवेश करने का यदि कोई व्यक्ति दुशासन भी करता है तो उसे बेइज्जत होकर लौटना पड़ता है ग्राम पंचायत के नुमाइंदों द्वारा प्रतिदिन मानिट्रिंग की जा रही है,! गुजरगांव पड़ियादेह सुकरास बिजलगांव सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामों  कि सीमाओं को सील करने के बाद वहां  आन जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया
सीईओ टीना पंवार ने बताया कि वह लगातार ग्रामों का भ्रमण कर शत प्रतिशत लाक डाउन का पालन करवा रहे ही, तथा लोगों को कोरोनावायरस संक्रामक महामारी से निपटने के लिए संयम एवं लाकडाउन का पालन करने के निर्देश दे रही है