---------------------------------
अनिल उपाध्यायखातेगांव/
खातेगांव नगर में सब्जी की दुकानें पूरी तरह से बंद कर दी गई है !सिर्फ बस्तियों में हाथ ठेले पर सब्जी विक्रेताओं से ही घर पहुंच के रूप में उपभोक्ताओं को सब्जी मिल पा रही है !डाक बंगला मैदान पर आए थे सब्जी मंडी का निर्माण किया गया है!
एसडीएम संतोष तिवारी स्वयं सुबह-सुबह डाक बंगला स्थित सब्जी मंडी पहुंचे और उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से स्पष्ट शब्दों में कहा कि डिक्टेशन का पूरी तरह से पालन किया जाए लापरवाही किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जाएगी ,कोरोना वायरस के कारण चल रहे लाक डाउन के दौरान आम जन को सुगमता के साथ सब्जियां मिले इसलिए
सब्जी मंडी में नई व्यवस्थाओं के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए नई व्यवस्थाओं को अंजाम दिया । इस कारण सब्जी मंडी में जो लोग पहुंचते हैं नई व्यवस्था को देखकर लगता है कि प्रशासन लॉक डाउन का पालन सख्ती से कराएगा । देवास जिले में कोरोना के दस्तक देने से प्रशासन पूर्ण रूप से सख्त हो चुका है जिस का नजारा नगर खातेगांव में दिखाई दे रहा है । एसडीएम संतोष तिवारी में सभी सब्जी विक्रेताओं से अपील की है कि वह एक जगह ना रुके गली मोहल्ले में भी पहुंचकर घर-घर सब्जी पहुंचाएं और सावधानी रखें
व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने सब्जी मंडी में पुलिस बल की तैनाती की गई हे! वही नगर पंचायत के सीएमओ आनंदीलाल वर्मा ने नगर के सभी वार्डो में तैनात कर्मचारियों से कहा कि सब्जी विक्रेताओं के डिक्टेशन का कड़ाई से पालन कराए तथा किसी भी उपभोक्ताओं को सब्जी लेने गली में ना पहुंचने दे सब्जी विक्रेता सब उनके घर के दरवाजे तक पहुंच रहे हैं
0 टिप्पणियाँ