-------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
लाक डाउन का पालन नहीं करने वाले नागरिकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का उपयोग ना करें दुकानों का सामान दुकानों के बाहर ना रखे, अन्यथा हमारी टीम आपके वाहनो एवं सामानों को जप्त करने में जरा भी देर नहीं करेंगी
बुधवार को खातेगांव नगर की गलियो मे प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ नगर परिषद की टीम भी घूमी और लोगों को समझाइश के साथ चेतावनी भी दी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए आज एक बार फिर काफी सख्ती दिखाई l कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय के निर्देशन में बुधवार को खातेगांव नगर के प्रमुख मार्गो का एसडीएम संतोष तिवारी थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती तहसीलदार श्रीमती राधा महंत सीएमओ आनंदी लाल वर्मा नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार ने भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने इस दौरान नगर के नागरिकों से लॉक डाउन के निर्देशों का सख्ती से पालन करने हेतु आग्रह किया। एसडीएम संतोष तिवारी ने नगर में पहुंचते ही मोटरसाइकिलओं से बाजार में पहुंचे लोगों की मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर गाड़ियों को थाने में जप्त कराया एवं दुकानों का बहार रखा सामान भी जप्त किया है, एवं दुकानदारों को हिदायत दी है कि दुकानों के सामने भीड़ ना करें शारीरिक दूरी का ध्यान रखें, ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी पर ध्यान दें ।आप ने बैंकों में पहुंचकर बैंक अधिकारियों से चर्चा की जहां बड़ी संख्या में बैंकों के सामने उमड़ी भीड़ से भारतीय स्टेट बैंक के सामने बैंक के सुरक्षा गार्ड को निर्देश दिए कि वह बाहर खड़े होकर लोगों को जागरूक करें ,एसडीएम ने स्वयं पूछा किस कार्य से आए हो भाई, लोगों ने कहा पैसा निकालने ,कई लोगों ने कहा इंट्री कराने ,कुछ लोगों ने कहा जमा करने ,एसडीएम ने लोगों से कहा कि इस संक्रामक बीमारी से बचाव सिर्फ जब भी हो सकता है जब आप घर में रहेंगे । बैंकों में कोई इंट्री एवं अन्य कार्य नहीं होंगे बैंकों में कम से कम भीड़ करें ,बहुत ही आवश्यक हो तो आप पैसा लेने आए । बैंक आफ इंडिया के सामने बड़ी संख्या में भीड़ को देखकर एसडीएम ने शाखा प्रबंधक से कहा कहां है आपके गार्ड शाखा प्रबंधक ने कहा कि हमारे पास गार्ड की सुविधा नहीं है।हमारे बैंक के लोग ही व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करेंगे और कर रहे हैं लेकिन बड़ी संख्या में भीड़ को देखकर एसडीएम ने बैंक के वरिष्ठ अधिकारी से बात करते हुए उनसे कहा कि इस संकट की घड़ी में आपकी बैंक में गार्ड नहीं है। हम कोई रिक्स नहीं उठाएंगे यदि एक भी व्यक्ति संक्रमित हो गया तो जवाबदार कौन होगा इसलिए आप गार्ड की व्यवस्था करें और कम से कम बैंक के सामने भीड़ हो ,कियोस्क सेंटर पर बड़ी संख्या में भीड़ होने से कि सेंटर को को बंद कराएं और उन्हें निर्देशित किया कि घर पहुंच कर लोगों को राशि दें l