---------------------
.                                                      
 खातेगांव/देवास
---------------------
खातेगांव नगर सहित निर्धारित खरीदी केंद्रों पर 15 अप्रैल बुधवार से रवि की फसल गेहूं की खरीदी चालू हुई समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ हुआ कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए यहां सभी के लिए समुचित इंतजाम किए हैं सभी कर्मचारियों व ने हम माल अपने मुंह पर मास्क बांधा हुआ है साथ ही एक सोशल डिस्टेंस का भी पालन कर रहे हैं एवं खरीदी केंद्र पर सभी हममालों के हाथ सैनिटाइजर कराएं गये! प्रीति केंद्र पर पहुंचे किसानों का अधिकारियों द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया इस दौरान एसडीएम संतोष तिवारी ने उपस्थित सभी कर्मचारी अधिकारी एवं किसानों से कहा कि कोरोनावायरस संक्रामक रोग को देखते हुए नियमों का कड़ाई से पालन तथा डिक्टेशन का ध्यान रखें लापरवाही किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी!
कोरोनावायरस कोविड-19 को विश्वव्यापी महामारी घोषित होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। दूसरी ओर प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान रखते हुए। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर बुधवार से प्रदेश के इंदौर भोपाल बा उज्जैन को छोड़कर बाकी सभी जिलों में शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू की गई है। बुधवार को खातेगांव विकासखंड मेेंं भी समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य शुरू किया गया। खातेगांव अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी, तहसीलदार श्रीमती राधा महंत नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार व खातेगांव थाना प्रभारी सज्जनसिंह मुकाती, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक राजेंद्रसिंह राजावत सीएमओ आनंदी लाल वर्मा की उपस्थिति में पुष्पदीप वेयर हाउस प्रथम किसान पुष्पमाला पहनाकर समर्थन मूल्य खरीदी की शुरुआत की । एसडीएम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर सभी जगह उपार्जन का कार्य शुरू किया गया है । खातेगांव तहसील में 29 केंद्रों व 10 वेयरहाउस पर खरीदी शुरू हो रही है शासन के निर्देश के अनुसार प्रत्येक केंद्र पर 6 किसानों को मैसेज भेजे जाएंगे और 6 किसानों की उपज क्रय की जाएगी। वहीं बुधवार को समर्थन मूल्य खरीदी के शुरुआत में ही सेवा सेवा सहकारी समिति पटरानी के प्रबंधक द्वारा समर्थन मूल्य खरीदी में लापरवाही करने की बात कहीं। एसडीएम तिवारी के द्वारा वैधानिक कार्रवाई करना उचित पाया एसडीएम तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती रेशमा भाबोर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खातेगांव द्वारा उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी समिति पटरानी(52020042) की जांच कर केंद्र पर संस्था प्रबंधक कमलसिंह अरोरा द्वारा लापरवाही किया जाना प्रतिबंधित किया। प्रबंधक द्वारा स्टैंसिल नई बनाने के कारण तुलाई कार्य दोपहर 1:15 बजे तक प्रारंभ नहीं हो पाया । जबकि उक्त केंद्र के 2 किसानों को s.m.s. किए गए थे। सहकारी समिति केंद्र पटरानी पर कोरोनावायरस से बचाव हेतु सैनिटाइजर भी मौके पर नहीं पाया गया ।
साथी आने वाले किसानों को एडीएम तिवारी द्वारा या अभी निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी किसान अपने साथ एक व्यक्ति को ही साथ लेकर आ सकता है साथ में कोई वृद्ध या बच्चों को साथ ना लाएं साथ ही सोशल डिस्टेंस सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखने का निर्देश किसानों व समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर खरीदी कर रहे हैं अधिकारी कर्मचारियों को भी दिए गए।