------------------------
  अनिल उपाध्याय
  खातेगांव/
देवास जिले के अंतिम छोर पर जिले से 120 कि.मी. दूर स्थित विकास खण्ड खारोगांव जिसकी आबादी लगभग दो लाख दस हजार के आस पास है कोरोना महामारी संक्रमण से अभी तक बचा हुआ है। विकास खण्ड मे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खातेगांव आम जनता की आशा व उम्मीद का सहारा बना हुआ
है। अनुभाग खातेगांव में पदस्थ अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री संतोष तिवारी के मार्ग दर्शन मे एवं विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.एस.बघेल के अथक प्रयासो से आम जनता को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही है डॉ. जी.एस, बघेल सपरिवार अपनी पत्नि डॉ. चम्पा बघेल एवं अपनी बेटी डॉ. अर्पणा बघेल
सहित जनता की सेवा में 24X7 लगे हुवे है विकास खण्ड में पदस्थ डॉ. अनुराग बागडे, डॉ. अंकुर राठौर, डॉ. विशाल तिवारी, डॉ. विपेन्द्र सिंह सोलंकी डॉ. आरीफ खान, डॉ. युगलकिशोर जाटव द्वारा विकास खण्ड के गांद
गांव जाकर अपनी टीम के साथ सेवाएं प्रदान कर रहे है। वहीं महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने-अपने
ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाएं देने के साथ-साथ चेक पोस्ट पर भी कार्य कर रहे है। और साथ ही ऐसी विषम परिस्थितियों में गर्भवती महिला एवं बच्चो का टीकाकरण भी कर रहे है। इसी क्रम मे ग्राम की आशा कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगी भी श्रीमति सुनिता सोलंकी बी.सी.एम. के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे का कार्य कर रहे है। ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों में श्रीगति ज्योति पटेल बी.पी.एम. के मार्गदर्शन में श्री विक्रमसिंह वर्मा एन.एम.ए.
श्री एन.पी. उपाध्याय एम.पी.एस. श्री सी.एस. बघेल फार्मासिस्ट, श्री नईम खान संगणक, श्री रूपेश आशापुरे डी.ई. ओ., श्री धरमदास देवता एमआई. श्री रितेश रावत, रेडियोग्राफर, श्री राजेन्द्र चौहान, श्री अभिषेक तिवारी लेव टेक्निशियन, संदीप मेहता लेखापाल, आदि कर्मचारी रिपोर्टीग व अन्य सेवाएं प्रदान कर रहे है। पुरे विकास खण्ड के 100 ग्राम को झोन मे बांट कर गोबाईल टीम का गठन किया गया है, जिसमे के साथ सुपरवाईज श्री रामलाल चावडा, श्री कैलाश बैरागी, श्री अर्जुनसिंह सोलंकी, श्री संतोष वर्मा, श्री उमाशंकर दुबे श्री आनन्द कर्पे एस.टी.एस. एवं सी.एच.ओ. सुश्री हेमलता विश्वकर्मा, सुश्री पुनम शाह,
सुश्री सपना सौलंकी, सुश्री सैफाली, सुश्री पूर्णमा वर्मा, श्रीमति निशा हटकर, श्रीमति मोनिका शर्मा श्रीमति ओमेश्वरी ठकरेले ए.एनएम, श्री लाखनसिंह पवारं ड्रेसर, श्री विक्रमसिंह रलोती वाहन चालक आदि
कर्मचारियों के द्वारा गांव-गांव जाकर सेवाएं प्रदान की जा रही है। मोबाईल टीमों का संचालन एवं प्रचार प्रसार संबंधित गतिविधियां विकास खण्ड प्रशिक्षक श्री राजेन्द्र व्यास के द्वारा संचालन किया जा रहा है।
आम जनता की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कॉल सेन्टर की स्थापना की गई है जिसका नम्बर 07274-232043 है जहां पर रेडियो ग्राफर सुश्री ज्योति अवास्या, श्रीमति पल्लवी शुक्ला के साथ ही सामाजिक
कार्यकर्ता श्री शंकर गिरी अपनी सेवाएं दे रहे है। विकास खण्ड में गठित मोबाईल टीमों के द्वारा स्थानिय लोगो के अलावा विदेशो, अन्य राज्यों एवं अन्य
 जिलों से आये हुवें लगभग 8000 लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण भी किया जा चुका है।
सफाई कर्मचारियों का उत्साह भी कम नहीं है वे भी इस विषम परिस्थितियों में संक्रमण का खतरा उठाते हुवें साफ-सफाई का कार्य अपनी पूर्ण निष्ठा के साथ कर रहे है। वार्डवाय श्री सुरेश राठौर अपनी भुजाजी के
देहांत होने के बावजूद अपनी सेवाएं लगातार दे रहे। इस प्रकार श्री दिनेश धायरी, राहुलसिंह, विक्रमसिंह सिसोदिया, कालुराम, जितेन्द्र, रामौतार नागर, आदि कर्मचारियों की लगन एव सेवाए के परिणाम स्वरूप विकास
खण्ड खातेगांव में कोरोना ने अपना पांव नही पसारा है। इसी उत्साह को कायम रखते हुयें रागी कर्मचारियों ने संकल्प लिया है की वे 24 घंटे लगातार कार्य करने को तैयार है।