---------------------
अनिल उपाध्याय
  खातेगांव/

गौ सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले शासकीय महाविद्यालय खातेगांव के प्राचार्य डॉ अभय जैन गौ माता की सेवा में प्रति माह दान तो देते ही हैं साथ ही अक्षय तृतीया पर भी वह दान देना भी नहीं भूलते हे!इस वर्ष भी डां जैन ने अक्षय तृतीया के पावन पवित्र दिन प्रातः काल गौ शालाओं मैं पहुचकर मुक्त हस्त से दान दिया ! आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रेरणा से कई वर्षों से गौ माता की सेवा में लगे होकर दान देते हे!
 क्षेत्र की गौ शालाओं में प्रति माह दान पिछले कई वर्षों से देता आ रहा हूँ।
[1] आचार्य विद्यासागर गौ शाला नेमावर [देवास] -1111/- रुपये
[2] परमधाम गौ शाला खातेगांव [देवास]-500/- रुपये 
[3]श्री कृष्ण गौ शाला कांजीपुरा [देवास]-500/-रुपये
[4]कामधेनु गौ शाला सतवास [देवास]-500/-रुपये
[5]खातेगांव नगर में घूम रही गौ माता-नंदी महाराज की सेवा में-1000/-रुपये दान दिया आप
प्रति माह कुल 3611/-रुपये मेरे परिवार की ओर से गौ सेवा में समर्पित किए जा रहे हैं।