------------------
खातेगांव/देवास
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
कोरोना वायरस से आमजन को सुरक्षित रखने के लिये लाक डाउन के चलते अनुभाग खातेगांव अन्तर्गत एनआरएल एम के स्व सहायता समूह की महिलाओ के द्वारा मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है।जनपद पंचायत खातेगाव की सीईओ टीना पवार ने जानकारी देते हुये बताया की ग्राम पिपल्या नानकार के नर्मदा स्व सहायता समूह की 8 दीदीयो द्वारा दिन रात मेहनत कर के 3800 मास्क बनाए जा चुके है। जो की नगर नगर पंचायत ,एसडीएम कार्यालय ,जनपद पंचायत एवम् विभिन्न ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करवाए गए है। विभिन्न पंचायतों की मांग के आधार पर 3 हजार मास्क बनाने का कार्य निरंतर रूप से जारी है ।
0 टिप्पणियाँ