अनिल उपाध्याय
---------------------------
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिस प्रकार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े बढ़ रहे है उसके कारण हर कोई चिन्तित है। विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 को लेकर पूरा विश्व लॉकडाउन है। भारत में भी लाकडाउन पार्ट 2 चल रहा है। सरकार ने कोरोनावायरस महामारी को तीन अलग-अलग जोन रेडजोन, ऑरेंज जोन,ग्रीन जॉन में बांटा गया है। देवास जिला रेड जोन में आता है।
इस दौरान मानो समय पहिया थम सा गया है। शहर हो या गांव। हर गली-मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर मेहनत मजदूरी करने वालो पर पड़ा है। मेहनत मजदूरी करने वालो परिवारों के सामने 2 वक्त की रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है।
पीसीसी सदस्य सुनील यादव ने बताया की कांग्रेस परिवार की ओर से लगातार पैकेट तैयार
कराये जा रहे हे जिसमें 10 किलो आट, शकर ,तेल,दाल चावल, ,नमक ,साबुन, का किट तैयार कर जरूरतमंदो तक पहुंचाए जा रहे हैं इसके लिए स्वयं कन्नोद जनपद अध्यक्ष एवं विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी ओम पटेल स्वय कांग्रेस परिवार के साथ पहुंचे एवं खाद्य सामग्री के पैकेटओ का वितरण कराया अभी तक कांग्रेस परिवार द्वारा 500 से अधिक पेकटो का वितरण किया जा चुका है! श्री यादव के मुताबिक पैकेट का वितरण लगातार जारी रहेगा! इस अवसर पर कांग्रेस परिवार के कई कार्यकर्ता मौजूद थे! जो गरीब लोगों की सेवा में जुटे हुए हे!
.
0 टिप्पणियाँ