संजय नामदेव /अनिल उपाध्याय
खिरकिया /हरदा
लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ शहर में करवाई शुरू हो चुकी है। इसके चलते मेन रोड स्थित गांधी बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर दुकान का पंचनामा बनाकर समझाइस दी गई शहर के नागरिकों को लॉकडाउन का पालन किए जाने के लिए प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार मुनादी वह अन्य माध्यमों से सूचित कर रहे हैं। इसके बाद भी कई व्यापारी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी विष्णु प्रसाद यादव द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो भी व्यापारी लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं उनकी दुकान को सील किया जाए। आदेश का पालन करते हुए नगर पालिका द्वारा एक टीम तैयार किया गया है। जो लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मेन रोड स्थित गांधी बिल्डिंग संचालक द्वारा लॉक डाउन को उल्लंघन करते हुए दुकान खोलकर ग्राहकों को सामग्री दी जा रही थी। अधिकारियों के शहर भ्रमण के दौरान ऑटो लोडिंग करते हुए देखा गया इस दौरान गांधी बिल्डिंग मटेरियल का पंचनामा बनाकर समझाइश दी गई उक्त कार्रवाई में तहसीलदार अलका एक्का ,नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह ,थाना प्रभारी ज्ञानू जयसवाल एसआई अविनाश पारदी एसआई मनीष चौधरी पटवारी अविनाश भारद्वाज शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ