--------------------------
अनिल उपाध्याय
 खातेगांव/
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खातेगांव टीना पंवार ने खातेगांव जनपद क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले सभी अन्न दाताओं से (अनुरोध) मार्मिक अपील की है! कि कोरोना संक्रमण की विश्वव्यापी महामारी से आप सभी भली भाती परिचित है। जनपद पंचायत खातेगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो मे निवासरत
बेघर,निराश्रित,श्रमिक एवं निर्धान परिवारो के लोग भूखे पेट न सोये
उनको पर्याप्त भोजन/खाद्यान्न उपलब्ध हो सके,इसके लिए आप
सभी ग्रामीण अन्न दाताओ से अनुरोध एवं मार्मिक अपील है कि आप अपने ग्रामीण क्षेत्र मे अपनी स्वेच्छानुसार अन्न दान करे ताकि निर्धन एवं निराश्रित परिवार के व्यक्तियो को अपनी आवश्यकता नुसार अन्न/खाद्यान्न उपलब्ध हो सके । इसके लिए हम आपके आभारी रहेगे । यदि आप अन्न/खाद्यान्न सामग्री दान करना चाहते है तो जनपद पंचायत कार्यालय खातेगांव में श्री अभिषेक सोनकर सहायक लेखाधिकारी मोबाईल नं. 9893582029 पर सम्पर्क कर सकते हे!