-------------------------
अनिल उपाध्याय
   खातेगांव/
कोविड-19 जैसी महामारी से वचाव के चलते सम्पूर्ण देश मे देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान खातेगांव नगर वासियो द्वारा अब तक कि स्थिति में प्रशासन का सहयोग लगातार किया जा रहा है । लॉक डाउन के नियमो का पालन भी किया जा रहा है, जनजागरूकता हेतु समय समय पर जागरण के लिए जागरुक नागरीक भी अपना योगदान दे रहे है । इसी क्रम मे म. प्र. जन अभियान परिषद से जुडी बीएसडब्ल्यू छात्रो का मार्ग दर्शन करने वाली महिला परामर्शदाता जो की टेलर का कार्य भी करती है , रोशनी परमार ने अपने घर पर रहकर लाक डाउन के दौरान परिवार के साथ रहकर मास्क बनाकर अपने मोहल्ले के लोगो को बाटने का संकल्प लिया इस हेतु 50 मास्क बनाकर वार्ड क्रमांक 3 आज़ाद मार्ग के परिवारों को वितरण किये।इसमे लगने वाले कपडे व बेल्ट आदि स्वयं के पैसो से खरीद कर बांटे। कुछ लोग दूसरों के लिए प्रेरणा का कार्य करते हैं लाख डाउन के दौरान हर जरूरतमंद को सहायता पहुंचाना ही आमजन का दायित्व है l