एडिशनल एसपी और एसडीएम ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों और सफाईकर्मियों से की बात.. प्रसाशन के आव्हान पर मुस्लिम समाज एवं सफाईकर्मी पहुंचे थाने, दोनों पक्षों ने प्रसाशन के सामने रखी अपनी-अपनी बात, नगर में अमन चैन भाईचारा बना रहेगा, दोनों पक्षों ने कहा: हम प्रशासन का सहयोग करते आए हैं . और आगे भी करते रहेंगे
नगर में शांति का माहौल.. चिंता की कोई बात नहीं

-----------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
शुक्रवार को नगर के कोयला मोहल्ला वार्ड नंबर 7 में सफाईकर्मियों पर कुल्हाड़ी से हमले के बाद खातेगांव नगर जामा मस्जिद सदर सहित चार लोगों के खिलाफ के मामला दर्ज किया गया था। इस घटना के बाद शनिवार को नगर का सौहार्द सद्भावना बनी रहे । किसी भी प्रकार से पूरे क्षेत्र में कोई भ्रम की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए कन्नौद एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया द्वारा सद्भावना प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में खातेगांव कन्नौद एसडीओपी बृजेशसिंह कुशवाह,खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी, खातेगांव तहसीलदार श्रीमती राधा महंत, खातेगांव थाना प्रभारी सज्जनसिंह मुकाती,खातेगांव नगर पंचायत सीएमओ आनंदीलाल वर्मा, की मौजूदगी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में शुक्रवार को हुए घटनाक्रम के बाद दोनों पक्षों (वर्ग विशेष समुदाय) के 5- 5 सदस्य भी मोजद थे। रफिक शेख ने कहा कि हमने कभी नगर व क्षेत्र में किसी भी गलत व्यक्ति के लिए सपोर्ट नहीं किया ओर जो कल जो घटना घटी है उसके लिए हम भी बहुत निंदनीय है हमसब लोग आपके साथ है। आप जो निर्णय लेंगे हम उसमें आपकी मदद करेंगे। शेख ने कहा कि हम बहुत छोटे लोग हैं और हमें प्रशासन और मीडिया के सहयोग की जरूरत है। वहीं एक अन्य सदस्य ने बताया कि कल जो सफाई कर्मचारी के साथ घटना हुई उसके खिलाफ तो हम भी हैं। और खातेगांव नगर के एसडीएम साहब, थाना प्रभारी साहब ने लाकडाउन में जिस दिन से निर्देश दिए उस दिन से मस्जिद में 3 से 5 5 लोग से ज्यादा नमाज नही पढ़ते है। मैं स्वयं ही ड्यूटी रहता हूं और 3 से 5 लोगों से ज्यादा नवाज किसी को नहीं पड़ने देता हूं शुक्रवार को आदिल ने जो किया और पकड़ आने के बाद जो कुछ भी कहा वह गलत है खातेगांव जामामस्जिद सदर गोप भाई ऐसा नहीं कह सकते हैं। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत दरोगा दानू सारवान अन्ना लोदवाल संजय लोदवाल ने भी बताया कि नगर के सभी वार्डों में सफाई का काम सुचारू रूप से पहले जैसा ही चल रहा है और हमें कोई समस्या कोई तकलीफ नहीं है वह नगर में सफाई का कार्य इसी प्रकार चलता रहेगा । एडिशनल एसपी चौरसिया ने दोनों समुदाय के सदस्यों को अपने अपने समाज समुदाय की युवा पीढ़ी ( 16 से 35उम्र ) को विशेष तौर पर समझाइश देकर इस घटना को भूल कर। कोरोना वायरस विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 से लड़ने के लिए के सभी एकजुट होकर प्रयास में लग जाएं। वही खातेगांव थाना प्रभारी सज्जनसिंह मुकाती ने दोनों समुदाय व नगर व क्षेत्र के सोशल डिस्टेंसिंग सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिए विशेष तौर पर आग्रह किया।