----------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव:
कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण लाक डाउन की स्थिति में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव में कृषक बंधु अपनी उपज मंडी के अनुज्ञप्ति धारी व्यापारियों को सौदा पत्र के माध्यम से विक्रय कर सकते हैं । इस संबंध में. मंडी परिसर में एसडीएम संतोष तिवारी एवं प्रभारी मंडी सचिव तहसीलदार श्रीमति राधा महंत की उपस्थिति में व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई । अधिकारियों ने व्यापारियों को बताया कि सौदा पत्रक से आप किसान से उपज खरीद सकते हैं किसान की उपज का मूल्य समर्थन मूल्य से कम नहीं होना चाहिए । वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस शारीरिक दूरी का ध्यान रखें 1 दिन में 5 सौदा पत्रक व्यापारी कर सकता है । अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण अवधि में किसानों को उपज विक्रय हेतु यह व्यवस्था प्रारंभ की गई है । इस व्यवस्था में यदि कृषक एवं व्यापारी में आपसी सहमति हो जाती है तो संबंध में मंडी समिति द्वारा प्रारूप 2 में सौदा पत्रक जारी किया जाकर कृषक की कृषि उपज का क्रय विक्रय का कार्य संपादित किया जाएगा । सौदा पत्रक जारी होने के पश्चात कृषक अपनी उपज मंडी व्यापारी को बेच सकेगा इस हेतु तुलापट्टी द्वारा टोल पर्ची जारी की जाएगी अथवा इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे पर किए गए तो उनको भी मांय किया जाएगा मंडी सचिव द्वारा कृषि कृषक बंधुओं से विशेष अपील की गई है कि कृषि उपज का सही मूल्य उसी दिन व्यापारी से प्राप्त करें अपना मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज कराएं यदि भुगतान प्राप्त नहीं होता है तो मंडी समिति को तत्काल इसकी सूचना दे । भुगतान तत्काल प्राप्त नहीं होने पर कृषक को असुविधा हो सकती है शिकायत हेतु मंडी के कर्मचारी निजामुद्दीन से सहायक उपनिरीक्षक अथवा देवी सिंह परमार सहायक ग्रेड 3 से संपर्क किया जा सकता है । बैठक में बड़ी संख्या में मंडी व्यापारी हम्माल,तुलावटी भी उपस्थित हुए सभी का मेडिकल टेस्ट कराकर ही उनसे कार्य कराये यह निर्देश अधिकारियों ने दिया ।
अनिल उपाध्याय
खातेगांव:
कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण लाक डाउन की स्थिति में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के अंतर्गत कृषि उपज मंडी समिति खातेगांव में कृषक बंधु अपनी उपज मंडी के अनुज्ञप्ति धारी व्यापारियों को सौदा पत्र के माध्यम से विक्रय कर सकते हैं । इस संबंध में. मंडी परिसर में एसडीएम संतोष तिवारी एवं प्रभारी मंडी सचिव तहसीलदार श्रीमति राधा महंत की उपस्थिति में व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई । अधिकारियों ने व्यापारियों को बताया कि सौदा पत्रक से आप किसान से उपज खरीद सकते हैं किसान की उपज का मूल्य समर्थन मूल्य से कम नहीं होना चाहिए । वायरस के चलते सोशल डिस्टेंस शारीरिक दूरी का ध्यान रखें 1 दिन में 5 सौदा पत्रक व्यापारी कर सकता है । अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण अवधि में किसानों को उपज विक्रय हेतु यह व्यवस्था प्रारंभ की गई है । इस व्यवस्था में यदि कृषक एवं व्यापारी में आपसी सहमति हो जाती है तो संबंध में मंडी समिति द्वारा प्रारूप 2 में सौदा पत्रक जारी किया जाकर कृषक की कृषि उपज का क्रय विक्रय का कार्य संपादित किया जाएगा । सौदा पत्रक जारी होने के पश्चात कृषक अपनी उपज मंडी व्यापारी को बेच सकेगा इस हेतु तुलापट्टी द्वारा टोल पर्ची जारी की जाएगी अथवा इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे पर किए गए तो उनको भी मांय किया जाएगा मंडी सचिव द्वारा कृषि कृषक बंधुओं से विशेष अपील की गई है कि कृषि उपज का सही मूल्य उसी दिन व्यापारी से प्राप्त करें अपना मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज कराएं यदि भुगतान प्राप्त नहीं होता है तो मंडी समिति को तत्काल इसकी सूचना दे । भुगतान तत्काल प्राप्त नहीं होने पर कृषक को असुविधा हो सकती है शिकायत हेतु मंडी के कर्मचारी निजामुद्दीन से सहायक उपनिरीक्षक अथवा देवी सिंह परमार सहायक ग्रेड 3 से संपर्क किया जा सकता है । बैठक में बड़ी संख्या में मंडी व्यापारी हम्माल,तुलावटी भी उपस्थित हुए सभी का मेडिकल टेस्ट कराकर ही उनसे कार्य कराये यह निर्देश अधिकारियों ने दिया ।
0 टिप्पणियाँ