अनिल उपाध्याय
खातेगाँव
खातेंगाव नगर के वार्ड क्रंमाक 7 मे सफाईकर्मियों पर हुए हमले के मामले में चारों आरोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के नाम 1 आदिल 2आरिफ 3 हबीब खांं 4 गोप । चारों आरोपियों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज
कर सभी को न्यायालय मे पैश किया जहा हे उने जैल भैज दिया गया हे!। देवास
कलेक्टर श्रीकांत पांडे को पुलिस ने खातेगांव के कोयला मुहल्ला निवासी आदिल पिता हबीब खां के खिलाफ विभिन्न धाराओं का उल्लेख करते हुए आदिल खा पर रासुका की कार्रवाई करने का निवेदन कर प्रकरण कलेक्टर को प्रस्तुत किया! जिस पर कलेक्टर श्री कांत पांडे ने अपनी मुहर लगा दी । आरोपी ने कल सफाईकर्मी पर कुल्हाड़ी से हमला किया था चूंकि आरोपी आदिल अभी जेल में है। आज एडिशनल एसपी द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित कर नगर में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहोल रहें इसलिए सभी समाज से सौहार्द की अपिल कर संकेत दिए थे की नगर का माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ