प्रभुलाल धनकर
अनिल उपाध्याय
--------------------
हंडिया/खातेगांव
विधायक कमल पटेल को प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री बनाए जाने के बाद गुरुवार को पहली मर्तबा अपने क्षेत्र हंडिया में आए कमल पटेल का कार्यकर्ताओ ने लॉक डाउन एबं सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए हाथ जोड़कर स्वागत किया! तत्पश्चात पटेल पुण्य सलिला नर्मदा तट पहुंचे जहां उन्होंने नर्मदा माता का पूजन कर भगवान रिद्धनाथ का आशीर्वाद लेकर अपनी गुरु आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने अपनी गुरु माता के चरणों में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया इस दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने कृषि मंत्री पटेल को बताया कि समर्थन मूल्य पर जारी गेहूं खरीदी में नई व्यवस्था के चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर यही हालत रही तो बरसात का समय आने तक तुलाई कार्य पूर्ण नहीं होगा जिसके चलते किसानों को मजबूरन अपनी उपज औने पौने दाम पर व्यापारियों को बेचना मजबूरी बन जाएगी कम मैसेज एवं छोटे-छोटे खातों के मैसेज छोड़े जाने से किसान अपनी उपज खुले में रखने को मजबूर हैं ऐसे में विगत 3 दिनों से मौसम खराब होने से किसानों की परेशानी और अधिक बढ़ गई है वहीं मांगरुल नयापुरा आदि केंद्रों पर भी किसानों के अधिक मैसेज छूट जाने के बाद भी तुलाई कार समय पर नहीं हो पा रहा है ऐसे में किसानों की ने मांग की कि गेहूं की तुलाई व्यवस्था पर मैसेज छोड़े जाने की व्यवस्था पूर्व की तरह इस वर्ष भी सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से की जाए जिससे कि सोसायटी संचालक अपनी व्यवस्था अनुसार तुलाई कार को सही ढंग से संचालित कर सकें जिस पर मंत्री पटेल ने कहा कि वे इस संबंध में शीघ्र ही मुख्य सचिव एवं कमिश्नर से बात कर उन्हें गेहूं खरीदी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी करेंगे दोपहर 12:00 बजे के दरमियान पटेल भोपाल लौटते समय हरदा देवास जिले की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों से मिले जिन्हें कृषि मंत्री पटेल द्वारा कड़ी धूप में कोरेना संक्रमण के खिलाफ कड़ी मेहनत करते देख सभी कर्मचारियों को बधाई दी एवं कहा कि हमें विश्वास रखना होगा कि हम सबसे पहले कोरेना की जंग जीतने में कामयाब होंगे
0 टिप्पणियाँ