कोरोना संक्रमित व्यक्ति का दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव
सूचना मिलते ही प्रशासन पहुंचा भटपुरा गांव
संवाददाता संजय नामदेव
खिरकिया। जिले की सिराली तहसील के ग्राम भट्टपुरा से दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। पूर्व में मिले संक्रमित व्यक्ति के ही परिवार के सदस्य है।जिसमें उसकी पत्नि और भाभी शामिल है। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 3 हो गई है। हालांकि तीनो पाजीटिव मरीजो की स्थित फिलहाल स्थिर है। दो अन्य रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। सूचना मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी वी पी यादव, एसडीओपी राजेष सुल्या ग्राम भट्टपुरा पहुंच गए। परिवार की जिन दो महिलाओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उन्हे परिवार के अन्य सदस्यो के साथ समीप के ग्राम नहारजल में छात्रावास में रखा जा रहा था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनो महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। भट्टपुरा गांव से संक्रमित व्यक्ति के 14 सदस्यो सहित 29 लोगो के सैंपल लिए गए थे। जिसमें से अभी 2 लोगो की रिपोर्ट आयी है, जो दोनो पॉजिटिव है। जबकि 27 रिपोर्ट आना शेष है। डॉ नागवंशी ने बताया कि 30 अप्रैल को एम्स भोपाल से 31 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें से 28 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 3पॉजिटिव सैंपल में से एक भटपुरा निवासी युवक का दूसरा सैंपल था तथा बाकी 2 उसके परिवारजनों के थे। अभी तक जिले में कुल 3व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए है।
0 टिप्पणियाँ