योगेश शर्मा
( सतवास )
प्रदेश में कोविड -19 के संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी  सख्ती के बाद भी लगातार बड़ रही है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के स्वास्थ में सुधार का प्रतिशत भी प्रयास की अपेक्षा कम है गम्भीर चिंतन का विषय यह भी कि संक्रमण तेजी से बड़ रहा है।ग्रीन झोन घोषित एरिया मेभी कहीं कहीं संक्रमण की पुष्टि हो रही है।ऐसे में ग्रामीण इलाकों संक्रमण फेल जायेगा ।
यदि ऐसे समस्त मरीजों को एलोपैथी चिकित्सा के साथ होम्योपैथी चिकित्सा भी दी जाय तो ऐसे मरीज शीघ्र स्वस्थ होकर प्रदेश सरकार के तनाव को कम कर सकते है। इसके लिए डॉ मीणा द्वारा पिछले माह से निरन्तर  प्रयास किया जा रहा है ।प्रदेश के आयुष विभाग को कई बार पत्र लिख कर निवेदन भी किया साथ ही प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री चौहान को तथा कलेक्टरों को निर्देश देने का निवेदन किया जो आज तक नहीं मिला । डॉ मीणा ने बताया कि देश में ईपीडेमियोलाजी एक्ट लागू है। ऐसी स्थिति में भारत सरकार/आई सी एम आर के अनुमति के कोई भी चिकित्सक कोरोना मरीज को कोई भी दवा /चिकित्सा प्रदान नहीं कर सकता ।इसलिए आवश्यकता है कि सभी कोविड़ मरीजों को होम्योपैथी चिकित्सा साथ में देने हेतु आई सी  एम आर अनुमति प्रदान करे जिसे लोग जल्द ही स्वस्थ हो कर अपने घरों को लौट सकें और इस महामारी से जीत हासिल की जा सके ।।