------------------------
अनिल उपाध्याय
 खातेगांव/
लोकप्रिय मिलनसार किसानों एवं मजदूर वर्ग के हमदर्द सबके चहते
पूर्व मंत्री एवं हरदा विधायक कमल पटेल को शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने से हरदा खातेगांव सहित संपूर्ण देवास जिले में हर्ष की लहर देखी गई है! कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी मिठाई बांट कर अपने नेता को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नेता को बधाई दी हे!
मंत्री श्री पटेल की खासियत है कि एक बार जो व्यक्ति उनसे से मिलता है उसको वह फिर नहीं भूल पाते हैं! व्यक्ति को नाम से जानने का जज्बा रखने वाले मंत्री कमल पटेल की लोकप्रियता का ग्राफ लगातार बढ़ा है
,विधायक कमल पटेल का व्यक्तित्व ऐसा है कि वह जिस किसी कार्यकर्ता से मिलते हैं कार्यकर्ता को अपना बना लेते हैं l और हर कार्यकर्ता उन्हें पसंद करता है खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में भी कमल पटेल के प्रशंसक शुभचिंतक भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में है l कमल पटेल के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में अनेक जगह सामाजिक एवं राजनीतिक पारिवारिक संबंध के साथ ही कई परिवारों में मित्रता के संबंध भी हैं मंत्रिमंडल गठन में एक बार फिर कमल पटेल को स्थान मिलने पर निश्चित ही मध्यप्रदेश की राजनीति में उनका कद बढ़ा ,खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उनके मित्र व समाज जनों ने भी जगह-जगह खुशियां व्यक्त करते हुए आतिशबाजी की l मंत्री कमल पटेल को जबलपुर और नर्मदा पुरम संभाग के जिम्मेदारी सौंपी गई निश्चित ही वे अपनी प्रतिभा से अपने राजनीतिक अनुभव से संभाग में श्रेष्ठ कार्य करते हुए अपनी और सरकार की लोकप्रियता को आगे बढ़ाएंगे । खातेगांव क्षेत्र हरदा से लगा हुआ होने के कारण खातेगांव क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ ही उनके चाहते एवं जनता में भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है