अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
21 अप्रैल मंगलवार से खातेगांव कृषि उपज मण्डी प्रागण मे सीमित मात्रा में कृषि उपज का क्रय विक्रय प्रारंभ किया गया ! जिसमे में पहले दिन से ही प्रतिदिन के हिसाव से 100 किसानो को अपनी उपज मंडी में विक्रय करने के लिए प्रवेश दिया गया! सोशल डिस्टेंस का शत-प्रतिशत पालन हो सके यह बात मंडी सचिव एवं तहसीलदार श्रीमती राधा महंत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहीं आपने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति के कारण लॉक डाउन की स्थिति में मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जारी निर्देशों के का पालन सुनिश्चित है !
आपने कहा कि कृषक बंधु अपनी उपज लाने से पूर्व मंडी समिति के निम्नलिखित कर्मचारियों को उनके मोबाइल पर कॉल करके अपना नाम पता जिंस का नाम अनुमानित मात्रा तथा मोबाइल नंबर का पंजीयन कराएं , यह कार्य सुबह 11 बजे से 4 बजे तक होगा । इस कार्य के लिए मिथुन सोलंकी सहायक उपनिरीक्षक 9993723109, हर्षवर्धन सिंह तोमर सहायक उपनिरीक्षक 7999796152, रविशंकर सेन 8878159014, किसान बंधुओं से विशेष आदमी किया जाता है कि आपको कर्मचारी द्वारा पंजीयन के समय जो दिनांक बताई जाएगी उस दिनांक को अपनी उपज विक्रय हेतु मंडी में लाना है । अन्यथा आप की उपज का विक्रय नहीं किया जाएगा साथ ही पंजीयन के समय आपके द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर की जानकारी आपसे प्रवेश के पूर्व ली जाएगी तथा मोबाइल नंबर सही बताने पर ही आपको मंडी प्रांगण में प्रवेश करने की अनुमति होगी । किसानों को जो दिनांक बताई जाएगी उसी दिनांक को ही मंडी प्रांगण में प्रवेश की अनुमति होगी तथा मंडी का आवक गेट प्रातः 7:00 बजे से खोला जाएगा एवं नीलामी कार्य दो पारियों में सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तथा दोपहर 2:30 से 4:30 तक किया जाएगा कृषक के साथ ट्राली पर केवल एक अन्य व्यक्ति को ही मंडी में प्रवेश की अनुमति होगी । मंडी प्रांगण में किसान मास्क अथवा गमछे से मुंह ढककर ही प्रवेश करने दिया जाएगा । किसान वर्ग अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें साथ ही आप ने यह भी कहा कि जिन कृषकों को बुखार सर्दी अथवा खांसी हो वे मंडी प्रांगण में ना आए इससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है
←
0 टिप्पणियाँ