योगेश शर्म
सतवास:
पुलिस थाना सतवास मैं रमजान महीने को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जँहा कोरोना महामारी को लेकर पुलिस एंव प्रशासन द्वारा एकल समुदाय के विशेष कुछ लोगो के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जँहा तहसीलदार डॉ प्रियंका चौरसिया, एस डी ओ पी ब्रजेश कुशवाह, थाना प्रभारी हैरिश जैजुलकर, नगर पंचायत सीएमओ अनवर गौरी एवं मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। जँहा रमजान को लेकर पुलिस व प्रशासन के मधुर्यव्यवहार से बैठक सम्पन्न हुई। वही मुस्लिम समुदाय के लोग व जिम्मेदरों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए मज्जिद में महामारी को लेकर सिर्फ 5 लोगो द्वारा नमाज अदा करने की बात पर सहमति जताई। जँहा मुस्लिम समुदाय ने पुलिस एंव प्रशासन का सहयोग देने व लॉक डाउन का पालन करने की बात का समर्थन किया व बाकी सामाजिक लोगो को अपने अपने घरों में नमाज अदाकर प्रशासन का आभार माना। बैठक की व्यवस्था में लॉक डाउन को लेकर थाना प्रमुख द्वारा पूरे थाने को सेनेट्रायजर किया गया। बैठक में शहर सदर इमाम सहित अन्य आसपास की मजिदो के सदर काजी सहित सामाजिक व्यक्ति उपस्थित थे।