अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
कोविड-19 जैसी महामारी के बचाव के चलते सम्पूर्ण देश मे देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान नगर वासियो द्वारा अब तक कि स्थिति में प्रशासन का सहयोग लगातार किया जा रहा है। व लॉक डाउन के नियमो का पालन भी किया जा रहा है। जनजागरूकता हेतू सोमवार दोपहर नगरीय निकाय नेमावर के प्रमुख मार्गों से पैदल फ़्लैग मार्च निकाला गया। फ़्लैग मार्च के दौरान नगर वासियो के द्वारा कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर तालियां बजाकर सम्मान किया गया। फ़्लैग मार्च में एडिशनल एसपी डां नीरज चौरसिया, एसडीओपी बृजेश सिह कुशवाह तहसीलदार श्री मति राधा महंत, सीईओ टीना पवार,थाना प्रभारी एन बी सिह परिहार सीएमओ अनिल कुमार जोशी नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार के साथ सम्पूर्ण सेनिटेशन स्टाफ मिडियाकर्मी व स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं तहसील के अधिकारी कर्मचारी गणो ने फ़्लैग मार्च में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ