--------------------------------
अनिल उपाध्याय
 खातेगांव/
आगामी मुस्लिम समाज का रमजान माह के साथ हिंदुओं के भी अनेक धार्मिक पर्वों का आयोजन होना है इनी धार्मिक पर्वों को ध्यान मे रखते हुए कोई भी आयोजन . मस्जिद ,मंदिर एवं सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होंगे 
अक्षय तृतीया पर नहीं होंगे कहीं भी सामूहिक विवाह ,अमावस्या पर नर्मदा स्नान रहेगा प्रतिबंधित
रहेगे आगामी माह में रमजान माह के साथ ही अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती, अमावस्या इत्यादि पर्वों को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में आयोजित की गई । बैठक में तहसीलदार श्रीमति राधा महंत, सीईओ टीना पंवार ,थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, नगर पंचायत सीएमओ आनंदीलाल वर्मा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर गणपत सिंह बघेल नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार सहित नगर के पत्रकार, गणमान्य जन एवं मुस्लिम भाई सहित अनेक सामाजिक धार्मिक राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
लाकडाउन का उल्लंघन ना करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें । आगामी माह में जो पर्व आ रहे हैं उन पर्वों को अपने घर में ही उत्साह के साथ मनाएं । मंदिर, मस्जिद एवं सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, राजनीतिक ,सामाजिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे । रमजान माह में मुस्लिम भाई अपने-अपने घर ही नमाज अदा करें रोजा वाले मुस्लिम बंधु भी घर पर ही इबादत करें । अक्षय तृतीया ,अमावस्या एवं परशुराम जयंती पर घर में ही पूजन करें । अक्षय तृतीया पर किसी प्रकार का सामूहिक विवाह एवं शादी विवाह का आयोजन नहीं होगा । अमावस्या पर नर्मदा घाटों पर स्नान पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा । परशुराम जयंती के आयोजन घर में ही पूजन पाठ के साथ मनाएं