--------------------------------
योगेश शर्मा
सतवास/
- कोरोना के बचाव का एक मात्र हथियार खुद को सुरक्षित रखना है इसी कड़ी में कोरोंनो योध्दा दिन रात अपनी जान की बाजी लगा कर कार्य कर रहे । सतवास पुलिस द्वारा भी लोगो को लॉक डाउन का पालन करवाने के लिये दिन रात डुयूटी कर रहे है ऐसे में उनका स्वस्थ व सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए अपने पिता कैलाशचंद्र जोशीला के आदेश पर उनके बेटे संजय जोशीला ने आटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन बनाकर थाने परिषद को भेंट की है। उक्त मशीन के अंदर खड़े होने पर पूरी बॉडी सेनिटाइजर हो जाती है। संजय जोशीला ने तहसीलदार डॉ प्रियंका चौरसिया, टीआई हरीश जैजुलकर, डॉ दिनेश शर्मा, एस आई भाटी , पत्रकार पवन सोनी, दीपिल व्यास, योगेश शर्मा, प्रा. आ. भागवत तिवारी, राम वीर सोलंकी, गणेश जी आदि थाने स्टाप की उपस्थिति में थाने को सौपी। थाना स्टाप ने आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ