संवाददाता/संजय नामदेव

हरदा। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का मरीज मिलने के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाकर उन्हें क्वारन्टाइन किया जा रहा है। सिराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर आरके विश्वकर्मा को प्रशासन द्वारा 14 दिन के लिए घर में ही क्वारंटाइन  किया गया है। डॉक्टर आरके विश्वकर्मा द्वारा अपने निवास पर क्लीनिक संचालित किया जा रहा है इसी दौरान संदिग्ध मरीजों का इलाज भी किया गया था। तहसीलदार अलका एक्का ने बताया है कि उक्त डॉक्टर ने बहुत से लोगों का उपचार भी किया है उन लोगों को भी  14 दिन के लिए क्वारन्टाइन किया गया है डॉक्टर द्वारा जिन लोगों का उपचार भी किया है उन्हें भी क्वॉरेंटाइन में रहने की अपील की है इसी दौरान छीपाबड़ वॉर्ड क्रमांक 01 ग्राम चारुवा के हरिपूरा में 01 परिवार को होम क्वारन्टाइन किया गया है । तहासिल दार अल्का इक्का सहित पुलिस अधिकारी ने ग्राम रूनझुन पहुचकर परिवारों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। तहासिल दार ने बताया कि हरिपूरा का जो व्यक्ति को हरदा में क्वारन्टाइन किया था वहाँ से बिना बताय घर आने पर परिवार सहित होम क्वारन्टाइन किया गया वही छीपाबड़ का व्यक्ति इटारसी के कोरोना पॉज़िटिव के संपर्क में आने से परिवार सहित
होम क्वारन्टाइन किया गया है ।