संवाददाता / संजय नामदेव
हरदा। गृह मंत्रालय केंद्र सरकार के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्य प्रारंभ किए गए हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मनरेगा योजना एक महत्वपूर्ण माध्यम बनी है। इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों में कार्यो को प्रारंभ कर श्रमिको को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण के दौरान रखी जाने वाले सावधानियों से श्रमिकों को अवगत कराते हुए इन सावधानियों का पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। 28 अप्रैल की स्थिति में जिले की 210 में से 205 ग्राम पंचायतो में मनरेगा योजना के तहत 4 हज़ार 88श्रमिकों को रोज़गार दिया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता से जल संवर्धन संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं। तालाब जीर्णोद्धार नवीन तालाब निर्माण हैंडपम्प के पास सोखता गड्ढों का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही पौधरोपण परियोजनाओं, ग्रेवल मार्ग निर्माण कपिलधारा कूप, मेढ़ बंधान प्रधानमंत्री आवास निर्माण आदि में भी श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है। मनरेगा में कार्य करने वाले समस्त श्रमिकों को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से बनाये गये मास्क निशुल्क वितरित किये जा रहे हैं।श्रमिकों को उपलब्ध कराये गये इन मास्क का भुगतान शासन द्वारा मनरेगा मद से ही किया जायेगा। श्रमिकों में कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, सभी श्रमिकों के हाथ बार-बार धुलाये जा सकें श्रमिक कार्यस्थल पर थूके ना इन सभी सावधानियों को सुनिश्चित करने हेतु उन कार्य स्थलों पर जहां अधिक श्रमिक उपस्थित है मेट अनिवार्य रूप से रखे गये है। इनके द्वारा कोविड-19 संक्रमण में रखी जाने वाली समस्त सावधानियों का पालन श्रमिकों से सुनिश्चित कराया जा रहा है। सीईओ श्री यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हो सके इस दौरान सभी प्रगतिरत कार्यो पर मस्टर जारी करने व आवश्यकता अनुसार नवीन कार्यो को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये गये है।
0 टिप्पणियाँ