संवाददाता/ संजय नामदेव 

हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले से 55 सैंपल मंगलवार को भेजे गए हैं। मंगलवार तक जिले से कुल 99 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 38 की रिपोर्ट नेगेटिव तथा 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। शेष की रिपोर्ट अप्राप्त है। डॉ नागवंशी ने बताया कि जिले में 23 हज़ार 345 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 1 हज़ार 380 व्यक्तियों को होम क्वारंटाईन किया गया है जिनकी विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। ग्राम भटपुरा कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है। भटपुरा के आस-पास के ग्राम डगावा भट्ट कालकुण्ड मुहाडिया एवं  घोघड़ा खुर्द में 14 टीमें गठित की गई है जो प्रतिदिन ग्राम में सभी परिवारों के लोगों की लाईन लिस्टिंग करेंगे तथा सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लेकर रजिस्टर में दर्ज करेंगे। यदि किसी भी व्यक्ति में सर्दी, खांसी,बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए जाते है तो इसकी सूचना देंगे।