----------------------
अनिल उपाध्याय
देवास/ एमपी
---------------------------
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. कोविड -19 से आम जनता महफूज रहे इसलिए पुलिस कर्मी लगातार मैदान में डट कर अपना फर्ज निभा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से पुलिस कर्मी भी इसके शिकार हो रहे हैं. कुछ समय पहले जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उनका इलाज इंदौर के अरविंदो अस्पताल में चल रहा था.!शनिवार देर रात को टीआई देवेन्द्र चंद्रवंशी ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया है. वर्ष 2007 के एसआई बने श्री देवेंद्र चंद्रवंशी शाजापुर जिले के कालापीपल के रनायल गांव के रहने वाले थे!
तेजी से हुई रिकवरी
कोरोना वायरस इलाज के दौरान पुलिस अधिकारी(उम्र करीब 44 वर्ष) ने तेजी से खुद को रिकवर किया। जांच के दौरान दो बार उनकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस नेगेटिव आया। उनका स्वास्थ ठीक हो गया था, बस फेफड़ों के कमजोर होने की वजह से सांस लेने में थोड़ी दिक्कत थी। शनिवार-रविवार दरमियानी देर रात ढाई बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया।
डीजीपी ने थाने पहुंचकर बढ़ाया था उत्साह
पुलिस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डीजीपी विवेक जौहर इंदौर आए थे और फिर थाने पहुंचकर उन्होंने पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाया था। एसपी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी रोज उनसे फोन पर बात कर स्वास्थ्य का हाल जानते रहते थे। कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले पुलिस अधिकारी का यह इंदौर में पहला मामला था, इसके बाद पश्चिमी क्षेत्र के एक और पुलिस अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद उनके थाने के सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया था।
0 टिप्पणियाँ