कोरोना की जंग में एक और वीर योद्धा हुए शहीद,

उज्जैन के नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से मौत,
--------------------
अनिल उपाध्याय
 देवास/M,P,
मध्य प्रदेश के उज्जैन मैं नीलगंगा थाने पर अपनी सेवा दे रहे थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से  59 वर्ष की उम्र में  इंदौर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान  मौत हो गई!
 ज्ञातव्य है कि उज्जैन की अम्बर कालोनी कंटेमेंट एरिये में ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने के  बाद आज इंदौर के  अरविंदो अस्पताल में एडमिट किया गया था। अरविंदो हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ विनोद भंडारी ने बताया कि पिछले 12 दिनों से श्री पाल अरविंदो में एडमिट थे! वे जब से आए थे तभी से क्रिटिकल स्थिति में रहे रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही रही। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई!