-------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
कोरोनो वायरस के चलते. लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए दिन रात सेवा में तत्पर कर्मवीर योद्धा जूनी इंदौर के थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी अपने कर्तव्य के चलते कोरोना से जंग हार गए ,इस दुनिया से विदा हो गए l इंदौर थाना प्रभारी ने अपनी जान की परवाह किए बिना आमजन को सुरक्षित रखने के लिए लगातार अपनी सेवाओं को जारी रखा l उनके निधन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ नीरज चौरसिया, एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाहा ,थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ,नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार ,
एसडीएम संतोष तिवारी एसडीएम कैसी पतै, तहसीलदार श्रीमती राधा मंहत, सीईओ टीना पवार, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार ,सीएमओ आनंदीलाल वर्मा, अनिल जोशी वन परिक्षेत्र अधिकारी खुमान सिंह सोलंक, बीएमओ गणपत सिह बघेल, प्राचार्य अभय जैन , बीईओ किशनलाल उइके, प्राचार्य मनीष यादव आदी ने दुखद निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l और इस आकस्मिक निधन पर परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रभु से कामना की l
0 टिप्पणियाँ