---------------------
संवाददाता
योगेश शर्मा
सतवास/
प्रधानमंत्री जनधन योजना मे जमा राशी को निकालने के लिये स्थानीय बैक आफ इंडीया की शाखा व कियोस्क सेंटर पर प्रतिदिन भीड़ लग रही थी।जिसकी शिकायत मिलने के बाद बुधवार को बैंक स्टाफ व पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये ग्राहको से सोषल डिस्टेंस का पालन करवाया। बैंक शाखा व ग्राहको को प्रवेष के पुर्व साबुन से हाथ धुलवाया जा रहा है।वही भुगतान के लिये भी 4 काउंटर बनाये गये साथ ही पूछताछ व बैंलेस जानकारी के लिये अलग से विन्डो बनाई गई है जिससे ग्राहक जल्द से बैंक से निकल सके।
0 टिप्पणियाँ