-----------------
अनिल उपाध्याय
  खातेगांव/
किसानों के दुख दर्द में हमेशा आगे रहने वाले किसान एवं समाजसेवी सौरभ माल्या अजनास ने क्षेत्र के किसानों के लिए जो बीड़ा उठाया था! उसमें वह सफल हुए हैं !हुआ यह था कि अजनास क्षेत्र से लगे दर्जनों गांव के किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं तुलाई के लिए 20 से 35 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ रहा था! ऐसी स्थिति में किसानों के गेहूं की तुलाई 5 किलोमीटर क्षेत्र में हो इसी को लेकर लंबे समय से सौरभ माल्या अजनास प्रशासनिक एवं राजनीतिक स्तर सोशल मीडिया के माध्यम से एवं समय-समय पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से किसानों की मांग को दोहरा रहे थे! माल्या ने बताया कि पहले अजनास क्षेत्र के गांव को हरणगांव एवं इकलेरा क्षेत्र के सेंटरों से जोड़ दिया गया था !जो किसानों के लिए काफी परेशानी भरा था! लेकिन माल्या ने इसके लिए लंबी लड़ाई लडी और आखिरकार यह निश्चित हो गया कि अब क्षेत्र का किसान 5 किलोमीटर के दायरे में
 अपने समर्थन मूल्य के गेहूं की तलाई कराएंगे !पहले बिलोदा के किसान को पटरानी, अगरदा के किसान को दिपगांव जैसे दर्जनों गांव के किसानों को काफी दूर जाना पड़ता था! लेकिन अब यह तय हो गया है कि क्षेत्र के किसानों को अपने गेहूं बेचने लंबा नहीं जाना पड़ेगा ! इसके लिए विधिवत रूप से आदेश भी जारी हो गए किसानों में इसको लेकर हर्ष व्याप्त है! आखिर कार सौरभ माल्या अजनास का किसानों के लिए एक और लड़ाई जीतकर किसानों में अपना ग्राफ बढ़ा है!