पूर्व न्यायाधीश वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश दुबे ने 10 कुंटल गेहूं दिए दान दिये,
-----------------------
  अनिल उपाध्याय
  खातेगांव/
धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणी रहने वाले पूर्व न्यायाधीश वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश दुबे ने कोरोना संक्रामक महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों की सेवा के लिए अपनी स्वयं की ओर से 10 कुंटल गेहूं का दान किया है !उन्होंने अपने अजनास रोड स्थित पुष्पदीप कृषि फार्म स्थित वेयर हाउस प्रांगण पर  यह 10 कुंटल गेहूं का दान दिया है! इस अवसर पर सीएमओ आनंदीलाल वर्मा, श्री मनीष काशीकर, संजीव यादव ,मुकेश यादव सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मोजूद थे!