कुछ दिन पहले व्यक्ति 

खिरकिया /हरदा
संजय नामदेव 
----------------------
 महामारी कोरोना के संकट काल में लॉकडाउन के कारण सभी आर्थिक गतिविधियां ठप है लेकिन जीवन रक्षा के लिए मेडिकल स्टोर्स संचालक 12 घंटे रोजाना सेवा दे रहे हैं शहर में एक दर्जन मेडिकल स्टार्स ऐसे हैं जो संकट काल में लगातार सेवा दे रहे हैं कोई मेडिकल संचालक 24 घंटे स्टोर्स खोल रहा है तो कोई उधार में दवाई उपलब्ध करा रहा है तो किसी ने दुकान खोलने का समय बढ़ा दिया है 

7 की जगह 12 घंटे खोल रहे दुकान। शहर में संचालित संकट मोचन मेडिकल स्टार्स साईं कृपा मेडिकल अनुराग मेडिकल अग्रवाल मेडिकल संजीवनी मेडिकल स्टार्स ने सुबह 10:00 से 5:00 बजे तक निर्धारित समय की अपेक्षा सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक जरूरतमंद लोगों को दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं कोरोना के संकट को देखते हुए मेडिकल संचालक ने सप्ताह में 1 दिन अवकाश को भी फिलहाल बंद कर दिया है ताकि लोगों को किसी भी दिन दवाइयों के लिए परेशान ना होना पड़े संकटमोचन मेडिकल स्टार्स संचालक सोनू आदित्य तिवारी का कहना है कि मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ ही सोशल डिस्ट्रेसिंग का ख्याल रखा जा रहा है।

लॉकडाउन में 24 घंटे की दे रहे सेवा। मेन रोड पर संचालित जनरल मेडिकल स्टार्स  संचालक आलोक अग्रवाल ने संवाददाता संजय नामदेव को बताया कि जब से लॉक डाउन लागू है तब से दुकान को 12 घंटे खोलने के बजाय 24 घंटे कर दिया है ताकि किसी भी समय किसी भी मरीज को दवाईयो के लिए परेशान ना होना पढ़े। 

आनंद शर्मा द्वारा एक्सपायरी दवाई बेचने को लेकर की थी एसडीएम से शिकायत। कुछ दिन पहले नगर परिषद में कार्यरत आनंद शर्मा द्वारा मेन रोड स्थित जनरल मेडिकल स्टोर्स की लिखित शिकायत अनुविभागीय अधिकारी से की गई थी आनंद शर्मा ने शिकायत में बताया था कि जनरल मेडिकल स्टार्स से मेरे द्वारा सर्दी खांसी की दवाई लाई गई थी जो एक्सपायरी निकली पाई गई एवं दुकान संचालक पर अधिक दाम बेचने के आरोप भी लगाए थे एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर जनरल मेडिकल संचालक को नोटिस जारी किया है। 

शिकायत पर जवाब प्रस्तुत करने मेडिकल संचालक ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। आरोपी द्वारा झूठी शिकायत करने को लेकर मेडिकल संचालक ने एसडीएम को शिकायत पर जवाब प्रस्तुत करने ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया कि मेरे द्वारा जनरल मेडिकल स्टार्स का संचालन कही वर्षों से किया जा रहा है समाचार पत्र और आपके द्वारा दिए गए नोटिस से मुझे यह ज्ञात हुआ है कि किसी आनंद नामक व्यक्ति द्वारा मेरी मेडिकल दुकान पर एक्सपायरी दवाई और अधिक दामों पर दवाई बेचने की शिकायत की है उस व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत पूर्ण रूप से निराधार है मेरे द्वारा लॉक डाउन के दौरान हजारों व्यक्तियों को दवाइयों का विक्रय किया गया है कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि मेरे द्वारा अधिक मूल्य किसी भी व्यक्ति से वसूला गया है आनंद व्यक्ति मुझसे किसी दुर्भावना के तहत कोई पुरानी दुश्मनी निकालना चाह रहा है कई वर्षों से मेरा प्रतिष्ठान क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है नागरिक से मेरे द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली जा सकती महामारी से सभी की जान खतरे में मेडिकल दुकान पर हम खुद अपनी जान जोखिम पर खेलकर लोगों को दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं जबकि कोरोना महामारी को देखते कालाबाजारी और गुणवत्ताहीन दवाइयां देने की सोच भी नहीं सकते। 

इनका
जनरल मेडिकल स्टोर्स द्वारा एक्सपायरी दवाईया अधिक दाम में बेचने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है दुकान संचालक को नोटिस जारी कर दिया है पूर्ण रूप से मेडिकल की जांच की जाएगी। 
एसडीएम वी पी यादव खिरकिया 


मेरे द्वारा कोई भी एक्सपायरी दवाई नहीं बेची गई मुझ पर लगाए जा रहे आरोप निराधार है अधिकारी को मेरे खिलाफ आवेदन दिया है तो मेरी मेडिकल स्टोर्स की पूर्ण रूप से जांच की जाय । मेरे द्वारा भी शिकायत प्रस्तुत करने को लेकर एसडीएम को आवेदन दिया जा चुका है। 

जनरल मेडिकल स्टार्स संचालक आलोक अग्रवाल