अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मार्च-अप्रैल के मध्यान भोजन के स्थान पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को घर-घर पहुंचकर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है !ताकि लाक डाउन का शत-प्रतिशत पालन किया जा सके! प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थियों को 3 किलो 300 ग्राम अनाज गेहूं चावल तथा माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 4 किलो 950 ग्राम अनाज गेहूं चावल उनके घर तक पहुंचाने का राज सरकार ने निर्देश जारी किया है! उसी के तहत यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है जिसमें डिसिशन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है! जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी टीना पवार के मुताबिक सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यार्थियों के घर जाकर अनाज उपलब्ध कराना है कोई भी विद्यार्थी स्कूल में अनाज प्राप्त करने नहीं आएगा इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे !खातेगांव जनपद पंचायत के मध्यान भोजन प्रभारी राजीव बोहरे ने बताया कि
सभी शिक्षक साथी खाद्यान्न का वितरण करते समय निम्न सावधानी रखें।
1 मार्च एवं अप्रैल दोनों माह का खाद्यान्न संयुक्त रूप से वितरण करना है।
2 प्राइमरी के छात्र हेतु 3 किलो 300 ग्राम एवं माध्यमिक के छात्र हेतु 4 किलो 950 ग्राम के पैकेट बनाने हैं।
3 खाद्यान्न का वितरण करते समय मास्क एवं दस्ताने का उपयोग किया जाए मास्क यदि नहीं है तो स्वच्छ रुमाल का भी उपयोग कर सकते है
4 साबुन या सेनेटाइजर से हर आधे घंटे में बार-बार हाथ धोते रहें।
5 सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए किसी भी स्थिति में भीड़ इकट्ठी नहीं होना चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे!
0 टिप्पणियाँ