अनिल उपाध्याय
खातेगांव'/
कोरोना संक्रामक महामारी के चलते प्रदेश को पूरी तरह से लाक डाउन किया हुआ है! देवास जिले में कर्फ्यू लगाया हुआ है! पूरी तरह से सड़क मार्गों को वेरीकेस्ट एवं चेकपोस्ट लगाकर बंद किया गया है !किसी भी व्यक्ति को ना तो गांव में आने दिया जा रहा है ना ही गांव से बाहर जाने दिया जा रहा है !तमाम सावधानी एवं सतर्कता के बाद भी नेमावर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम करोदमाफी के प्राइवेट नाव परिचालक आशीष पिता श्रीराम केवट,अमरसिंह पिता मूलचंद कीर निवासी करोंदमाफी जिन्होंने नाव के द्वारा दयाराम पिता मन्साराम उम्र 40 वर्ष निवासी टिमरनी जिला हरदा को परिसिमन तक लेकर गये। और कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन किया इनके इस कृत्य से आम लोगो मे बिमारी फैलने की संभवना हैं। इसी के तहत नेमावर पुलिस ने दोनों पर धारा 188
269,270 आईपीसी की धाराओं एवं महावारी सबंधित धाराओं मे अपराध पंजीबध्द किया हैं। दोनों को सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में नेमावर स्थित रैन बसेरा में कोरेन्टाइन किया हुआ हे!उधर नेमावर पुलिस थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि नर्मदा किनारे स्थित सभी नर्मदा किनारे स्थित सभी गांव के ग्रामीणों तक इस बात का संदेशा पहुंचा दिया गया है !कि कोई भी व्यक्ति नाव के माध्यम से किसी को भी नर्मदा नदी पार ना कराए साथ ही यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग को दे ताकि उसकी जांच कराई जा सके,
।
0 टिप्पणियाँ