----------------------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव --
मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति कल्याण संगठन के तत्वधान में, भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर साहब के 129 बे जन्मदिवस 14 अप्रैल 2020 की समस्त प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ संगठन के द्वारा अपील की जाती है कि कोरोना महामारी को देखते हुए 14 अप्रैल 2020 के समस्त कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं, जयंती के दिन अनुयायी अपने घर पर दीपक जलाए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, बाबा साहब के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर संविधान का पाठ करें, एवं उनके जीवन चरित्र एवं शिक्षाओं पर परिवार में चर्चा करें, एक दूसरे को बधाई देकर जयंती मनाए! बधाई कर्ता प्रदेश संरक्षक डॉ. जगदीश सूर्यवंशी, प्रदेश अध्यक्ष शांताराम बोहरे, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजय पवार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुदयाल कौशिक, प्रदेश संयोजक पी सी चौधरी, प्रदेश सलाहकार सुमित पलासिया, प्रदेश महासचिव रामहेत सूर्यवंशी, प्रदेश सचिव रामेश्वर खेड़े, डॉ जीपी कटारिया, प्रदेश सह सचिव जयनारायण पेठारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप बोहरे, प्रदेश प्रवक्ता हरिप्रसाद राठौर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहनलाल भास्कर, संभागीय टीम डॉ राजेंद्र गुजराती इंदौर संभाग अध्यक्ष, रामधन शिंदे होशंगाबाद संभाग अध्यक्ष, हरिराम मंडलोई उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष, मांगीलाल सोनेर उज्जैन संभाग महासचिव, हरीसिंह सिसोदिया उज्जैन संभाग सचिव, जिला अध्यक्ष - सहज सरकार देवास, नरेंद्र खगराले सीहोर, महेश पवार खंडवा, उमेश मंसौरे इंदौर, जिला संयोजक -- राजेंद्र खत्री देवास, डॉ राजेंद्र कुमार मालवीय सीहोर, जिला उपाध्यक्ष -- हरिप्रसाद हरियाले देवास, बलराम धोसिया सीहोर, महासचिव कैलाश बारवाल देवास, ब्लॉक अध्यक्ष शांतनु बौद्ध कन्नौद, तहसील अध्यक्ष -- गणेश शिवरा खातेगांव, शंकरलाल बड़ोलीया आष्टा, मांगीलाल सिरसोद कन्नौद, देवीसिंह गुनावत सतवास, धर्मसिंह मेहरा नसरुल्लागंज, शैलेंद्र सारवान नगर अध्यक्ष खातेगांव, तहसील संयोजक अनिल सांवले, मैकमिलन पवार सुरेश भीयाना, नर्मदा प्रसाद खरे, विजय कुमार कलमोर, अमृत मेहंदिया, जगदीश पिपलोदिया सरपंच साहब, राधाकिशन नागले, जगदीश कदम, संतोष भास्कर, त्रिलोक चंद दुलगच, दिनेश चौधरी, कन्हैया मालवीय, जितेंद्र पवार, गंगा प्रसाद बकोरे, मायाराम माणिक, जीवन सिंह निसोद, आत्माराम साठे, महेश माणिक, रामनारायण गोयल, राजेश सांवले, रामराज जूखारे, गणेश लोंगरे, लक्ष्मीनारायण मंसौरे, दयाराम पिपलोदिया, सुमित सावनेर, विनोद पवार, विष्णु वंशकार, नंदलाल काकरीवाल, महेश कौशिक, हेमंत कचोली रामभरोस मालवीय, सैकड़ों सामाजिक बंधुओं एवं संगठन की ओर से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए शासन द्वारा लॉक डाउन निर्देशों का पालन करें एवं अपने घर में रहे, सजग रहें, स्वस्थ रहें, इन्हीं आशाओं के साथ बाबा साहब की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाए !