कन्नौद के 2 और सीहोर के 5.लोगों को खातेगांव में किया
क्वारेनटाइन,
----------------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी ही तत्परता के साथ मौके पर पहुंचकर कन्नौद के वार्ड क्रमांक 12 सतवास रोड निवासी शरीफ व वसीम , उनके रिश्तेदार दिलशाह,आशिफ,आबुज,अफजल,व नूर मोहम्मद सभी निवासी बडकोला जिला सिहोर का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें खातेगांव स्थित बालक हॉस्टल में बनाए गए वार्ड मे क्वारेनटाइन किया गया हे!
बीएमओ गणपत सिंह बघेल के हवाले से सरकारी अस्पताल खातेगांव में पदस्थ आनंद कपै ने बताया कि उने पुलिस से जानकारी मिली कि सभी लोगों को ग्रामीणों ने रोक कर रखा है जब मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ पहुंची तो पता चला कि यह लोग सिहोर जिले के जंगल में गोंद बिनते बिनते देवास जिला के जंगल में आ गए देवास जिले के जंगल में काम कर रहे लोगों ने जब इन्हें देखा तो संदेह उत्पन्न हुआ कि यह लोग किसी अनहोनी घटना के पूर्व भी लोग सतर्क हो गए और तत्काल इसकी खबर हंड्रेड डायल एवं पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी खातेगांव अस्पताल लाए जहां स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी को
बालक होस्टल स्थित वार्ड मे क्वारेनटाइन किया गया हे!
0 टिप्पणियाँ