--------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/
रविवार को एसडीएम संतोष तिवारी थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती के साथ राजस्व विभाग के सतीश शर्मा पटवारी पुलिस कर्मियो के साथ खातेगांव क्षेत्र के दर्जनों गांव का भ्रमण किया !ग्रामीणों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए गए हैं कि वे लाक डाउन का पालन करें अपने अपने घरों में रहे बाहर नहीं निकले यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस या स्वास्थ्य विभाग को दे सर्वे करने वाली टीम को सही जानकारी दें किसी भी अधिकारी कर्मचारी से किसी प्रकार का कोई दूर व्यवहार ना करें कर्मचारियों को पूरा सहयोग दें !कोरोना महामारी से बचने के लिए शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें,
आपने ग्राम भील खेड़ी राजौर खुड़गांव मिर्जापुर काजीपुरा दुदवास सहित कई गांवो का भ्रमण किया
0 टिप्पणियाँ