खातेगांव के करौंद माफी पहुंचा व्यक्ति टिमरनी में किया गया कोरेन्टाईन, करोनमाफी में 24 व्यक्ति और 4 नेमावर में किए गए 
कोरेन्टाईनडेय,

सूचना पर खातेगांव के प्रशासन मेडिकल टीम के साथ पहुंचा करोद माफी गांव को किया पूरी तरह से सील,

संदिग्ध व्यक्ति की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है! एसडीएम संतोष तिवारी




---------------------------
अनिल उपाध्याय
खातेगांव/देवास

कोरोनावायरस संक्रामक से लोगों को बचाने के लिए शासन के नुमाइंदों द्वारा सभी मार्गों पर वेरीकेस्ट लगाकर चौकसी बढ़ा दी गई है! लेकिन सड़क मार्ग के बंद होने के बाद भी लोग नदी मार्ग से नाव द्वारा एक जिले से दूसरे जिले में चोरी-छिपे पहुंच रहे हैं! ऐसा ही एक संदिग्ध सीहोर जिले से देवास जिले में प्रवेश करते हुए हरदा जिला पहुंच गया ! उक्त संदिग्ध व्यक्ति अपने साथी के साथ टिमरनी के शासकीय अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा था में जांच के बाद वह संदिग्ध पाया गया! प्रशासन ने उसे उसके साथी के साथ तत्काल कोरेन्टाईन कर देवास जिला प्रशासन को सूचना दी सूचना मिलने पर तहसीलदार श्रीमती राधा मंहत, सीईओ टीना पवार नेमावर थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार मेडिकल टीम के साथ करोद माफी पहुंचे जहां पर जांच करने के बाद 28 लोगों को चिन्हित किया गया !24 लोगों को गांव में ही केरेन्टाईन किया गया, वही चार लोगों को नेमावर स्थित रैन बसेरा में कोरान्टाईन किया गया!
देवास जिला प्रशासन को रविवार सुबह हरदा जिले के हंडिया तहसीलदार श्रीमती अर्चना शर्मा से जानकारी मिली थी कि
खातेगांव की ग्राम पंचायत बिजलगांव के ग्राम कॉदमाफी मे नर्मदा नदी से नाव स् एक
संदिग्ध व्यक्ति दयाराम पिता मंशाराम उस 40 वर्ष निवासी टिमरनी जिला हरदा जो पास ही जिला सिहोर से दिनांक 11042020 को ग्राम करोदनाफी में आया था जिसे नाव द्वारा श्री आशीष पिता श्रीराम व संतोष ठेकेदार द्वारा
 करीदनाकी तह खातेगांव जिला देवास के द्वारा डोगे से नदी पार कराया गया उस सदिग्ध
व्यक्ति को जिला प्रशासन हरदा द्वारा टिमरनी में पकड़ा गया जिसमें कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण परिलक्षीत हो रहे थे जिसे टिमरनी में कोरेन्टाईन किया गया । उक्त संदिग्ध व्यक्ति से उसके अवागमन/लोगों से मिलने की हिस्ट्री से संज्ञान में आया की उक्त संदधि व्यक्ति ग्राम करोदमाफी के जिन लोगों के संपर्क में आया था ऐसे 24 सदिय व्यक्तियों को ग्राम करोदमाफी में होम कोरेन्टाईन किया गया
एंव साथ ही ऐसे अन्य चार व्यक्ति जो सीधे संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में आये थे उन्हें नेमावर में बने कोरोन्टाईन सेंटर रिन बसेरा नेमावर) में संस्थागत कोरेन्टाइन किया गया है। एसडीएम संतोष तिवारी ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति दयाराम पिता मंशाराम उस 40 वर्ष निवासी टिमरनी जिला हरदा को होम कोरेन्टाईन किया गया है
उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उधर टिमरनी एसडीएम अंकिता त्रिपाठी से पत्रकारों ने चर्चा की तो एडीएम त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को टिमरनी के वार्ड नंबर 2 के दयाराम पिता शोभाराम व दयाराम पिता मनसाराम शासकीय अस्पताल में बुखार के इलाज के लिए आए थे । तभी उनसे बातचीत में जानकारी मिली तब दयाराम ने बताया कि मैं और मेरा साथी रेहटी जिला सीहोर में काम करते हैं लॉक डाउन होने के कारण हम दोनों अन्य जगह पैदल चल कर पहले तो करोदमाफी तक पहुंचे । करोंदमाफी से नाव की सहायता से नर्मदा नदी पार कर ग्राम गोयत पहुंचे और वही से पैदल-पैदल टिमरनी आए हैं । दयाराम के द्वारा दी गई जानकारी के बाद टिमरनी प्रशासन ने सतर्कता के तौर पर दोनों व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया । साथ ही जानकारी एहतियात के तौर पर नेमावर थाने पर भी पहुंचाई गई । एसडीएम त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि दयाराम पिता शोभाराम व दयाराम पिता मंसाराम के प्राथमिक उपचार में अभी तक कोरोना पॉजिटिव की कोई पुष्टि नहीं हुई है पर सतर्कता के तौर पर दोनों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है ।