--------------------
खिरकिया/हरदा
संजय नामदेव/अनिल उपाध्याय
---------------------
हरदा डीएम अनुराग वर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल,
जिला पंचायत सीईओ विष्णु प्रसाद यादव के निर्देशन में इन दिनों खिरकिया एसडीएम
वी,पी यादव,तबसीलदार अलका एक्का,टीआई ज्ञान जायसवाल
कोरोनावायरस बचाव के लिए किए गए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है छीपाबड़ मैं पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तहसीलदार अलका एक्का ने बेवजह घूमने वालों को बीच सड़क पर उठक बैठक लगवा कर दंडित किया वही बिना काम वाहनों से निकलने वालों के सीने पर मैं समाज का दुश्मन हूं घर में नहीं रहूंगा स्लोगन लिखी शक्ति लगाकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की वहीं ग्राम खमलाए में बिना जरूरी बेवजह के घर से बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस ने कान पकड़कर उठक बैठक लगवाई लोगों को अलाउंस करके भी हिदायत दी जा रही है की लॉक डाउन का उल्लंघन ना करें इसके बावजूद जो लोग बेवजह घर के बाहर पाए जा रहे हैं पुलिस उन पर सख्ती कर रही है साथ ही चेतावनी दी जा रही है कि दोबारा मिले को धारा 188 के तहत उनके खिलाफ एफआइआर भी कराई जाएगी