--------------------------
Samachar live news
खिरकिया /हरदा 
संजय नामदेव/अनिल उपाध्याय
------------------------------
 कोरोनावायरस कोविड-19 की महामारी में जहां आज सभी व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग ,पुलिस प्रशासन सफाई कर्मी आदि विभागों की जमकर तारीफ कर रहे हैं ।बड़ा ही हर्ष का विषय है। मैं भी उन विभागों की तारीफ करता हूं ।लेकिन इन सबके बीच में एक बहुत बड़ा विभाग है ।जिसको हम सब नजरअंदाज करते जा रहे हैं। जिसके माध्यम से ही दुनिया की जितनी भी सेवा है। वह सभी संचालित हो रही है ।जिसका नाम है बिजली विभाग।
कोरोना के संकट में बिजली विभाग के जांबाज योद्धा जिन्हें मैं कोरोना योद्धा के नाम से संबोधित करता हूं ।क्योंकि वह योद्धा वर्तमान परिस्थितियों में दो प्रकार की परिस्थितियों से निरंतर गुजर रहे हैं ।जिसमें कार्य के दौरान प्रथम करंट का खतरा और दूसरा कोरोना महामारी जो निरंतर अपने पैर विश्वव्यापी स्तर तक पसार चुकी है बिजली विभाग के कोरोना योद्धा इसका खतरा भी झेल रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 40 दिन के लॉक डाउन को सफल बनाने में बिजली विभाग के जांबाज साथियों का सबसे बड़ा योगदान है ।आज हर घर में हर व्यक्ति बैठकर मनोरंजन में लिप्त है। जैसे कि रामायण, महाभारत शक्तिमान आदि जैसे कार्यक्रमों से सतत मनोरंजन कर रहे हैं। घर में बैठकर कूलर की शीतलता एसी आदि का भरपूर आनंद ले रहे हैं। फ्रिज, वाटर प्यूरीफायर आदि का शीतल जल पी रहे हैं। हॉस्पिटल में वेंटिलेटर का कार्य भी बिजली पर ही निर्भर है ।सभी प्रमुख कार्यालयों में कंप्यूटर पर  कार्य बिजली के माध्यम से चल रहे हैं। प्रदेश के समस्त किसान बंधु अपनी फसल की सिंचाई कर रहे हैं ।हर तरह की दुकानों में बिजली का  उपयोग हो रहा है। आटा चक्की चल रही हैं। फिर भी विचार कीजिए अगर बिजली ना हो तो आपका क्या होगा ? हम सब का क्या होगा? क्या हम सब घर में बैठ सकते हैं? इसलिए मैं बिजली विभाग के समस्त बिजली साथियों को बार-बार हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं ।जो इतने अधिक तापमान में भी हमारी छोटी सी शिकायत में आपके घर पहुंच रहे हैं। हमारी बिजली को ठीक करने हम घर से तक नहीं निकलते और धूप में लेकर हमारी शिकायत सही करने के लिए गर्म खंबे पर चाढ़ जाते हैं 3 सीफ्टो में कर्मचारी 24 घंटे अपनी लगातार सेवाएं दे रहे हैं ।क्या हम सभी का फर्ज नहीं बनता उनके लिए ताली बजाएं एवं उनका हार्दिक अभिनंदन करें पुनः बिजली विभाग का बहुत-बहुत हृदय से धन्यवाद!