---------- ----------------
देवास /खातेगांव
संवाददाता
अनिल उपाध्याय
सरल सहज कुशल प्रशासनिक अधिकारी जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ टीना पंवार का मानना हे! की जनता की सेवा में 24 घंटे जुटे रहने वाले सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने वाले मीडिया कर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने का दायित्व भी हमारा है! इसलिए हमने प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ सम्मानीय पत्रकार बंधुओं आपको जनपद पंचायत खातेगांव द्वारा 27 अप्रैल 2020 को प्रातः 9:30 AM पर जनपद पंचायत से नि:शुल्क मास्क/सेनीटाइजर दिए जाएंगे l अतः जनपद पंचायत खातेगांव से उपयंत्री श्री अल्केश यदुवंशी (9584169605) से मास्क एवं सैनिटाइजर लेने का अनुरोध जनपद पंचायत सीईओ टीना पंवार ने किया हे!
0 टिप्पणियाँ