संजय नामदेव 

खिरकिया। वर्षीतप करने वाली जैन श्वेताम्बर समाज की श्राविकाओ का अक्षय तृतीया के अवसर पर पारणा हुआ। लाकडाउन के चलते यह कार्यक्रम अपने अपने परिवार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें वर्षीतप करने वाली 7 श्राविकाओ का पारणा परिवारजनो द्वारा कराया गया। नगर से उपवास के माध्यम से वर्षीतप करने वाली उर्मिला नागड़ा, राजश्री मेहता का पारणा हुआ। इसी तरह एकासन तप करने वाली श्राविका विमला रांका, विजया रांका, मीनू मेहता, उर्मिला नाहर, सुषमा नाहर चारूवा का पारणा हुआ। तप की पूर्णता पर श्राविकाओ को ईच्छुरस (गन्ने का रस) का सेवन कराया गया। जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के अध्यक्ष चंपालाल भंडारी, कोषाध्यक्ष निर्मला विनायक्या, संरक्षक अमरचंद मेहता, हरीषचंद नागड़ा, स्वरूपचंद सांड, अमोलकचंद चोपड़ा, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष विक्रम नागड़ा, समाज की वरिष्ठ श्राविका विजया नागड़ा, पारसदेवी कोचर, विमलादेवी मेहता ने तपस्वियों के घर अलग अलग समय पर पहुंचकर श्रीफल एवं माला से बहुमान किया।