संवाददाता / संजय नामदेव
हरदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना को पूरे देश में लागू किया है। भाजपा किसान मोर्चे के जिलाध्यक्ष रामेश्वर रिणवा ने सभी ग्रामीणों की औऱ से प्रधानमंत्री एवं कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार व्यक्त किया है।औऱ कहा कि पूरे देश में सबसे पहले 2008 में कमल पटेल के राजस्व मंत्री के कार्यकाल के दौरान इस योजना को हरदा जिले से प्रारंभ करने का गौरव प्राप्त है। स्वामित्व योजना से ग्रामीणों को एक नहीं अनेक लाभ होंगे। इससे संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे। इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी। इससे शहरों की तरह गांवों में भी आप बैंकों से लॉन ले सकेंगे।
हरदा जिले का सौभाग्य है कि इस योजना को 2008 में मुख्यमंत्री शिवराज की सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा राजस्व मंत्री रहते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास अधिकार योजना हरदा जिले के ग्राम मसनगांव से अधिकार पत्र देकर प्रारंभ की गई थी।
0 टिप्पणियाँ